सिलीगुड़ी,2 अप्रैल (नि.सं.)। बरामद किये गये कंगारू कमजोर होने के कारण सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में तीनों कंगारुओं का इलाज चल रहा है। कंगारुओं को सलाइन भी चढ़ाया गया है। फिलहाल कुछ दिनों के लिए बंगाल सफारी पार्क में कंगारू शावकों का इलाज किया जाएगा। इसके बाद तय किया जाएगा कि कंगारुओं को कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा या नहीं। फिलहाल बंगाल सफारी पार्क में चिकित्स कंगारुओं को इलाज कर रहे है।
बताया गया है कि कंगारुओं को कई दिनों से खाना नहीं दिया गया है। इसलिए कंगारू शावक कमजोर हो गए हैं। ज्ञात हो कि मृत पाए गए कंगारू का पोस्टमार्टम किया जाएगा। तीनों कंगारु स्वस्थ हो जाते है तो उन्हें बंगाल सफारी पर रखा जा सकता है। नहीं तो उन्हें दार्जिलिंग या कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा।