सिलीगुड़ी,4 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेें बरामद कंगारू शावक बंगाल सफारी पार्क की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो शहरवासी कंगारू को सफारी पार्क में देख सकेंगे। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बंगाल सफारी पार्क में तीन कंगारू शावकों का इलाज चल रहा है। उन्हें जल्द ही ओपन एनक्लोजर में रखा जाएगा। हालांकि, अभी पर्यटकों के सामने कंगारूओं नहीं लाया जायेगा। उन्हें पर्यावरण के अनुकूल होने के लिए कुछ समय दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि एक अप्रैल को सिलीगुड़ी संलग्न बैकुंठपुर डिवीजन के गाजोलडोबा और फाराबाड़ी से तीन कंगारू शावकों को बरामद किया गया था। तीनों शावक थोड़े कमजोर हैं। सफारी पार्क में कंगारू शावकों को तेंदुआ व बिल्लियों के लिए बने एक एनक्लोजर में रखा जाएगा, लेकिन उन्हें पर्यटकों के सामने नहीं लाया जाएगा।
इस संबंध में बंगाल सफारी पार्क के निदेशक दावा सांगमू शेर्पा ने कहा कि कंगारुओं को निगरानी में रखा गया है। सलाइन चढ़ाया जा रहा है। जब वे स्वस्थ हो जायेगे तब उन्हें ओपन एनक्लोजर में भेज दिया जाएगा। लेकिन अभी उन्हें पर्यटकों के सामने नहीं लाया जा रहा है।