सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)।हाल ही में सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में तीन रॉयल बंगाल टाइगरों ने जन्म लिया है। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मुख्यमंत्री को उनके नाम रखने के लिये चिट्ठी भेजा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ही सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में शीला (रॉयल बंगाल टाइगर) ने तीन बच्चों को जन्म दिया था।जिनका नाम मुख्यमंत्री ने ही रखा था। बाद में एक शावक की मौत हो गयी थी।
बंगाल सफारी पार्क में कीका और रिका आराम से अपना दिन बिता रहे हैं। बंगाल सफारी पार्क में कुछ हफ़्ते पहले नये मेहमान के आने से पार्क में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। फिलहाल, उन लोगों को निगरानी में रखा गया है। शीला और उनके शावकों के पिंजरे के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। आज पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री को तीनों शावकों के नामकरण के बारे में जानकारी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि बंगाल सफारी में कर्मतीर्थ बनाया जाएगा। वहां स्वनिर्भर समूहों की महिलाएं हस्तनिर्मित वस्तुओं को बेच सकती हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि बंगाल सफारी पार्क में जिराफ और निशाचर पक्षी भी लाने की योजना है।पिछले कुछ महीनों में बंगाल सफारी में बहुत सारे हिरण पैदा हुए हैं। इसीलिए कुछ हिरणों को उत्तर बंगाल के विभिन्न जंगलों में भेजा जाएगा।