सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल की शान कहे जाने वाले रॉयल बंगाल टाइगर को लेकर एक अच्छी खबर आई है। सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में शीला ने पांच नन्हें शावकों को जन्म दिया है। ये सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। शीला ने बीते गुरुवार को शावकों को जन्म दिया था। हालांकि इस खबर को इतने दिनों तक गुप्त रखा गया था। बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन ने शावकों के जन्म के कुछ दिनों बाद सोमवार रात को पांच नए मेहमान का आगमन की घोषणा की है।
रॉयल बंगाल टाइगर शीला ने बंगाल सफारी पार्क में आने के बाद पहली बार तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई थी। दूसरी बार उसने 3 शावकों को जन्म दिया और तीसरी बार शीला ने 5 शावकों को जन्म दिया है। हालांकि, इस बार शीला ने पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल शावकों को पिता विवान से दूर रखा गया है। शीला को उसके पांच नवजात शावकों के साथ रखा गया है और किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। यहां तक कि पार्क कर्मियों को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है।
कुछ दिनों में पार्क की ओर से पांच नवजात शावकों के लिंग की पहचान कर इसकी जानकारी दी जाएगी। शीला और पांच नवजात शावकों की फिलहाल पार्क के अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी कर रहे हैं। पांच नवजात शावकों के साथ अब बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर्स की कुल संख्या 12 हो गई है।