सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। ठीक 6 साल पहले राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के लोगों को बंगाल सफारी पार्क का तोहफा दिया था। आज के ही दिन 21 जनवरी 2016 को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी शहर संग्लन पांच माइल स्थित बंगाल सफारी पार्क का उद्घाटन किया था। बंगाल सफारी पार्क करीबन 700 एकड़ से भी ज्यादा इलाके में फैला हुआ है।
हालांकि, महामारी को देखते हुए वर्तमान समय में पार्क पूरी तरीके से बंद है। फिर भी महामारी के सभी दिशानिर्देश को मानते हुए पार्क का आज छठा वर्षगांठ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उज्जवल घोष आई एफ एस एडिशनल नॉर्थ बंगाल, आई एफ एस राजेंद्र झावर मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के साथ ही साथ सिलीगुड़ी के एसडीओ, आईजी ओबी, भारतीय सेना के अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।