सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)।बंगाल सफारी पार्क में आज से पर्यटक रॉयल बंगाल टाइगर के 3 शावकों को देख पाएंगे। तीनों शावक पहली बार अपनी मां शीला के साथ बंगाल सफारी के जंगल में दिखाई दिये है। फिलहाल यह तीनों शावक अपनी नटखट हरकतों से पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे हैं। आपको बता दे कि बंगाल सफारी के पांचवें स्थापना दिवस पर शीला के इन 3 शावकों को खुले जंगल में छोड़ा गया।
इस दौरानबंगाल सफारी में वनविभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। तीनों शावकों को आज सुबह करीब 10 बजे बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा गया है। फिलहाल, कुछ समय के लिये ही रॉयल बंगाल शावकों को पर्यटकों के लिए छोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार यदि आने वालों दिनों में यह शावक धीरे-धीरे जंगल में घूमना सीख लेते हैं तो उन्हें पूरे दिन पर्यटकों के लिए जंगल में छोड़ा जाएगा।
वहीं, वनकर्मी तीनों शावकों पर नजर रखेंगे। आज एक फिशिंग कैट और एक तेंदुए को भी पर्यटकों के लिए जंगल में छोड़ा गया है। शीला ने पिछले साल अगस्त में तीन शावकों को जन्म दिया था। लेकिन इन शावकों को एनक्लोजर में रखा गया था। जिस पर वन अधिकारीयों की नजर बनी हुई थी। लगभग 5 महीने के बाद शावकों को जंगल में छोड़ा गया हैं। हालांकि, अभी तक तीनों शावकों का नामकरण नहीं किया गया है। बेंगोल सफारी पार्क के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उक्त तीनों शावकों का नाम रख सकती हैं।