सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)। सफारी पार्क प्रबंधन ने बंगाल सफारी पार्क में पांच दिवसीय जू फेस्टिवल का आयोजन किया। यह जू फेस्टिवल 14 नवंबर से शुरू हुआ जो 18 नवंबर तक चलेगा।
बताया गया है कि इस पांच दिवसीय “जू फेस्टिवल” का पहला दिन पशु गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस दिन कई लोगों ने जानवरों को गोद लिया। आज बागडोगरा के एक आर्ट स्कूल के बच्चों ने वाइल्ड एनिमल इन जू थीम पर दीवार पर चित्र बनाए। साथ ही प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता भी हो रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।
इस संबंध में बंगाल सफारी पार्क के डीएफओ डी शेर्पा ने कहा कि कॉलेज और स्कूली छात्रों को लेकर वन्य जीवों पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई है। जंगली जानवरों की रक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस जू फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।