सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बंगाल से बिहार में शराब की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक का नाम विक्रम कुमार है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है। आज आरोपी युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार में शराब बंदी के बाद से इसकी तस्करी बढ़ गई है। बंगाल और नेपाल के रास्ते विभिन्न जगहों से शराब की तस्करी कर बिहार पहुंचाया जा रहा है। बीती रात भी कुछ ऐसा मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि एक युवक सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित बिहार बस स्टैंड पर एक ट्रॉली के साथ पहुंचा था। जिसके बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया। जब उनके पास मौजूद ट्रॉली की पुलिस ने तलाशी ली तो उससे भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 60 हजार रुपया के लगभग हैं।
बाद में पुलिस ने गैरकानूनी रूप में शराब की तस्करी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया।आज आरोपी युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।