बागडोगरा,10 फरवरी (नि.सं.)। युद्ध के मैदान में आतंकियों को ढेर करने वाले भारतीय सेना के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है। आज बागडोगरा के बैंगडुबी आर्मी कैंप में पूर्वी कमान अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय सेना के वीर जवानों को सम्मानित किया गया। आज की कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ईस्टर्न कंमाड लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने 20 बहादुर सैनिकों को वीरता सेना पदक, 2 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन और 32 यूनिटों को जीओसी इन ईस्टर्न कमांड यूनिट से सम्मान किया । लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित कर बहुत खुश हूं।