सिलीगुड़ी, 8 सितंबर (नि.सं.)। बेगराज अग्रवाल की 5 वीं पुण्यतिथि पर वेगा सर्कल मॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मध्यम से 250 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। हर वर्ष 8 सितंबर को बेगराज अग्रवाल की पुण्यतिथि पर उनके याद में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष भी बेगराज ग्रुप, वेगा सर्कल मॉल, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर और लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल की सहयोगिता से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बताया गया कि प्रतिवर्ष ही बेगराज अग्रवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
रक्तदान शिविर आयोजन करने का मकसद रक्त की कमी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए किया जाता है। इसके साथ ही कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।