सिलीगुड़ी, 7 जून (नि.सं.)। शहर में चोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह घटना प्रधान नगर थाना अंतर्गत हिमकोर्स भवन संलग्न कालकूट इलाके में घटी है।
यहां पर बदमाशों ने तब धाबा बोला, जब परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे। प्रधान नगर थाना अंतर्गत हिमकोर्स भवन संलग्न कालकूट इलाके में बदमाशों ने एक घर पर अपना हाथ साफ किया है। बदमाशों ने पिछले दरवाजे के गेट को तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामानों के साथ सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया।
दरअसल हिम कोर्स भवन संलग्न कालकूट इलाके में रहने वाले सत्यनारायण प्रसाद रावत और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी रावत अपने बच्चों के साथ गत 19मई को रिश्तेदार के यहां गये थे। इसका फायदा उठा कर बदमाशों ने सत्यनारायण प्रसाद रावत के घर को निशाना बनाया और घर के पिछले दरवाजे के गेट को तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामानों के साथ सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गए।
आज जब परिवार के सदस्य घर आये तो उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी प्रधान नगर पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी है।
लक्ष्मी देवी रावत ने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया था। इस लिए वह अपने परिवार के साथ गत 19 मई को पहाड़ पर गई थी। इसी दौरान उनके घर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बेटी की शादी के लिए जोड़ कर रखी नकदी व जेवर पर बदमाशों ने हाथ साफ किया हैं। इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के जमीन के कागजात भी लेकर गये है।
वहीं, प्रधान नगर पुलिस ने परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगी। साथ ही चोरी का सामान बरामद करने का भी प्रयास किया जाएगा।