4 फरवरी: राज्य सरकार बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार नये उद्योगों की स्थापना के लिए देशी-विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) का आयोजन करती है। इस वर्ष BGBS का आयोजन पांच व छह फरवरी को किया जायेगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य सचिवालय के अनुसार, राज्य सरकार को इस वर्ष के औद्योगिक सम्मेलन से बड़े निवेश की उम्मीद है। राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी थीं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कई बैठकों में BGBS की तैयारियों समेत विभिन्न विषय पर चर्चा की है। बैठक में पिछले सम्मेलन में आये सभी निवेश प्रस्तावों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी। गौरतलब है कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले, इस वर्ष के उद्योग सम्मेलन से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। BGBS का आठवां संस्करण पांच और छह फरवरी को विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। इसमें 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, आइटीसी इन्फोटेक इस उद्योग सम्मेलन में राज्य में एआइ हब बनाने की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा, राज्य सरकार सेमीकंडक्टर, कपड़ा और चमड़ा उद्योग पर भी विशेष ध्यान देने जा रही है। पर्यटन और भारी उद्योग समेत कई मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) में हिस्सा लेंगे। वह दो दिन की यात्रा पर कोलकाता आयेंगे। भूटान के प्रधानमंत्री 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को वैश्विक व्यापार सम्मेलन की तैयारियाें का जायजा लेने के लिए कैबिनेट की विशेष बैठक की। राज्य सचिवालय के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इससे पहले 27 जनवरी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। मंत्रिमंडल की बैठक आम तौर पर 16 दिनों के अंतराल पर होती है। लेकिन BGBS के मद्देनजर मुख्यमंत्री मंगलवार को एक बार फिर मंत्रियों साथ बैठक की।