बागडोगरा ,21अप्रैल (नि.सं.)।कर्सियांग डिवीजन में बागडोगरा रेंज कार्यालय के पास एशियाई हाइवे का फुटपाथ कचरे से भरा हुआ था। उस फुटपाथ को सुंदर बनाने के लिए एक सेल्फी जोन और मिनी पार्क बनाया गया है। रविवार को सेल्फी जोन और मिनी पार्क खुल गए। यह पार्क बागडोगरा निवासी चंदन सिटोला की व्यक्तिगत पहल पर उनकी दिवंगत मां पवित्रा देवी सिटोला की याद में बनाया गया है।
सेल्फी जोन और मिनी पार्क का उद्घाटन कर्सियांग डिवीजन के एडीएफओ राहुल देव मुखर्जी, बागडोगरा रेंजर सोनम भूटिया, बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड ओसी स्वपन राय, अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत प्रधान संजीव सिन्हा समेत अन्य लोगों ने किया।