सिलीगुड़ी, 14 जून(नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने रविवार को सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
इस पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी एवं सिलीगुड़ी सांगठनिक अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने भी मुख्यमंत्री पर आरोप लगते हुए कहा कि कोरोना काल में भी राज्य सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। इतना ही नहीं, राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने केंद्र द्वारा भेजी गयी सेंट्रल टीम को भी मुख्यमंत्री ने रोक दिया था। वहीं, अम्फान तूफ़ान के दौरान अपनी फाइदे के लिए मुख्यमंत्री ने रेड कारपेट पर सेंट्रल टीम का स्वागत किया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ पैसे और अपने फाइदे के लिए काम करती हैं। जिसके चलते आम जनता पिसती रहती है। राजू बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि 2021 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा की सरकार बनते ही केंद्र सरकार बंगाल में आम लोगों के लिए आयुष्मान परियोजना शुरू किया जाएगा। इससे बंगाल के हजारों जरूरतमंद लोग लाभान्वित होंगे।
आगे उन्होंने तृणमूल, वाम और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में तीन राजनीतिक पार्टी की मिली जुली सरकार है। जिसके कारण सिलीगुड़ी में एक जहरीला गैस बन चुका है।
इस गैस का नाम उन्होने गौतम, अशोक, और शंकर मालाकार बताया है। राजू बनर्जी ने सिलीगुड़ी के वर्तमान चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य ,राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार को जहरीली गैस कह कर संबोधित किए।