सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (नि.सं.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आज सिलीगुड़ी पहुंचे हैं।सिलीगुड़ी में आज भाजपा की कई कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों के अनुसार दिलीप घोष दोपहर 12 बजे सिलीगुड़ी के बाघाजतिनन पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और योगदान शिविर में भी शामिल होंगे।
इसके अलावा साढ़े 3 बजे धनसरा जोत, गोसाईपुर,बागडोगरा में किसान सुरक्षा अभियान में शिरकत करेंगे।वहीं, वह 43 नंबर वार्ड के भानुनगर इलाके में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रात को दिलीप घोष रात में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि आज बाघाजतिन पार्क आयोजित जनसभा में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे।