फूलबाड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिखा चटर्जी एक असहाय परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया है। बताया गया है कि 3 फरवरी को 2 नंबर फूलबाड़ी के पूर्व धनतला इलाके की निवासी शोभा राय के दो बेटे सहदेव राय और संजय राय एक घर में काम करने के दौरान बिजली के तारों के संपर्क में आ गये थे। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इस घटना में एक का हाथ काटना पड़ा है। वहीं, चिकित्सकों ने कहा है कि दूसरे का पैर काटना पड़ सकता है। उनके पिता नहीं है, इस लिये दोनों दोनों भाई ही संसार चलते थे। इस स्थिति में शोभा राय किसी तरह से नौकरानी का काम करके अपना परिवार चला रही हैं। वहीं, पूजा वेलफेयर नामक एक स्वयंसेवी संगठन उक्त परिवार को खाद्य सामग्रियां और रूपये से परिवार की मदद कर रहे है।
हालांकि, दोनों भाइयों का बेहतर उपचार की आवश्यकता है। इसके बाद संगठन की ओर से मदद की अपील की गयी है। उनके आवेदन के बाद डाबग्राम-फूलबाड़ी केंद्र से भाजपा की उम्मीदवार शिखा चटर्जी उनकी मदद के लिये सामने आयी है। आज वह दो बीमार भाइयों और उनके परिवार से मुलाकात की। शिखा चटर्जी ने कहा कि वह चुनाव के बाद उनकी मदद करेंगी।