राजगंज,14 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमा चेक पोस्ट के जीरो पॉइंट में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बीएसएफ और बीजीबी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों बंगालों के बीच संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। भाषा और संस्कृति में समानताएं हैं।
इस साल बांग्लादेश की स्वतंत्रता का स्वर्ण जयंती वर्ष है। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज भारत-बांग्लादेश सीमा के जीरो पॉइंट में बीएसएफ और बीजीबी की ओर से मिठाई और फूलों के गुलदस्ते के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को संबर्द्धना दी गई।
बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए बीएसएफ के कई जवान शहीद हुए हैं। भारत सरकार के सहयोग के बिना बांग्लादेश स्वतंत्र नहीं हो सकता था। नई पीढ़ी को दोनों देशों के लोगों के आत्म-बलिदान के इतिहास को अवगत करना के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के आईजी रवि गांधी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध अच्छे हैं। बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए मुख्य लड़ाई 3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक लड़ी गई थी। स्वर्ण जयंती वर्ष में उस युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में एक उक्त संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।