इस्लामपुर, 26 अगस्त (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत द्वारीभिटा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित सोनामती इलाके से एक व्यक्ति का गला कटा शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान विश्वनाथ सिंह के रूप में हुई है।
बताया गया है कि वह सोनामती इलाके में एक चाय की दुकान में काम करता था। मृतक के बेटे ने कहा कि उसके पिता रात में काम करके घर आकर फिर से बाजार गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे।
आज सुबह मुझे स्थानीय लोगों से खबर मिली कि मेरे पिता का शव बरामद हुआ है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।