राजगंज,14 अप्रैल (नि.सं.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के आरोप में बीएसएफ ने दो बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। बुधवार को राजगंज के चाउलहाटी इलाके से उक्त दोनों बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। इसकेे बाद उन्हें राजगंज पुलिस को सौंप दिया गया।
आरोपियों के नाम अब्दुल जफर और गोलू मियां है। ये दोनों बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले के निवासी बताये गये है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार राजगंज के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत चाउलहाटी में बीएसएफ की 195वीं बटालियन के अधीन बालासन बीओपी के तसरपाड़ा इलाके में कंटीले तार की बाड़ के माध्यम से मवेशियों की तस्करी करते हुए दो बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया।
