भारत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या रविवार शाम चार बजे तक 8356 हो चुकी है। जबकि इस महामारी की चपेट में अब तक देश भर में 273 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रतिदिन होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में बताया है, “बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 909 मरीज़ संक्रमित हुए हैं। इस तरह कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 8356 हो चुकी है। इनमें से 273 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस बीमारी से इलाज के दौरान अब तक 716 लोग ठीक हो डिस्चार्ज हो गये है।