भारी बारिश से सिलीगुड़ी का बुरा हाल, कई इलाके जलमग्न, निवासियों ने किया क्षोभ प्रकट

सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। भारी बारिश की वजह से सिलीगुड़ी के कई इलाके जलमग्न हो गए है और जनजीवन पटरी से उतर गया है। भारी बारिश के कारण अशोकनगर इलाके के निवासियों को काफी समस्या का सामना करड़ा पड़ रहा है।


सिलीगुड़ी में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं।वहीं अंबिकानगर अंडरपास में पानी जमा होने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज वहां कुछ फीट तक पानी जम गया है। जिससे बाइक व स्कूटी चालकों को परेशानी हो रही है।

वहीं, अशोकनगर इलाके के निवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर साल बारिश के मौसम में अशोकनगर में पानी जम जाता है। इस बार भी कई घरों में पानी घुसने से निवासियों ने क्षोभ प्रकट किया। साल दर साल स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *