सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक पुलिस की क्राइम विंग की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध नशीली यावा टैबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम कल्याण दे (62), अब्दुल गफर (47) और बिक्की राय (21) है। जिनमें कल्याण दे और बिक्की राय आशिघर का निवासी है। जबकि अब्दुल गफर एनजेपी इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात तीन लोगों को सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में प्रधान नगर थाना के क्राइम विंग के इंचार्ज विनुप महतो की टीम ने संदिग्ध अवस्था में देखा।
इसके बाद संदेह के आधार पर तीनों की तलाशी ली गई। इस दौरान दो प्लास्टिक के पैक्टेक से कुल 4800 पीस यावा टैबलेट बरामद किया गया। पुलिस को शक है कि तीनों आरोपी किसी को देने के लिए यावा टैबलेट लाए थे। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।