सिलीगुड़ी,17 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से बीती रात भारी मात्रा में गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपंकर मल्लिक और अनिल राम उर्फ गुड्डू है। दीपंकर मल्लिक भक्ति नगर थाना के 44 नंबर वार्ड का और अनिल राम उर्फ गुड्डू कुलीपाड़ा वार्ड नंबर एक का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कुचबिहार से भारी मात्रा में गांजा को लाकर सिलीगुड़ी में तस्करी की योजना बनाई थी। आरोपी के पास से 21 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। आज गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।