राजगंज,30 जून(नि.सं.)। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कल यानी शुक्रवार को निकाली जायेगी। कोरोना के कारण पिछले दो साल से धूमधाम से रथ यात्रा नहीं निकाली जा रही थी।
इसलिए इस वर्ष कोरोना के प्रकोप कम होते ही राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी के निवासी चंद्र परिवार वालों की रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। पिता व दादाजी के समय से चंद्र परिवार रथ यात्रा निकाल रहे है। पहले राखल चंद्र ने 14 साल से रथ यात्रा निकाली। इसके बाद देश के बंटवारे के बाद सुनील चंद्र ने आमबाड़ी में इस रथ यात्रा की शुरुआत की। अब उनके चारों बेटे इस रथ यात्रा निकाल रहे हैं। फिलहाल रथयात्रा की तैयारी चल रही है।
चंद्र परिवार के सदस्य अनिमेष ने कहा कि इस रथयात्रा की शुरुआत पिता व दादाजी ने की थी। अब हम भाई मिलकर यह रथ यात्रा निकाल रहे हैं। शुक्रवार को नियमों का पालन करते हुए पूरा आमबाड़ी में उक्त रथ यात्रा परिक्रमा करेगी। साथ ही भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।