कोलकाता, 21 जुलाई: तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने 5 अगस्त को राज्य भर के भाजपा नेताओं के घरों को घेराव करने का आह्वान किया है। 100 दिनों के बकाया की मांग में आने वाले दिनों मेंं दिल्ली में धरना कार्यक्रम की भी घोषणा की गई है। अभिषेक बनर्जी ने आज 21 जुलाई के मंच से भाजपा नेताओं के घरों के घेराव करने का आह्वान किया।
5 अगस्त को 8 घंटे के लिए घर घेराव का आह्वान किया गया है। यह घेराव केंद्र सरकार से बकाया भुगतान की मांग को लेकर होगा। पहले तो इस कार्यक्रम को बूथ स्तर पर करने की बात की गई थी, लेकिन बाद में ममता बनर्जी ने वक्तव्य रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने भाजपा नेताओं के घर से 100 मीटर दूरी में इस कार्यक्रम को करने के लिये कहा है।
अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं के उद्देश्य से कहा कि वह इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से करें। वहीं, 2 अक्टूबर को दिल्ली में धरने का भी ऐलान किया गया है।
