भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन कोरोना संक्रमित

सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल (नि.सं.)। माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी की सीट से भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से भाजपा चिंता में है। क्योंकि मतदान के लिए अब ज्यादा समय बचा नहीं है।


इसलिए अंतिम समय में अब माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी में भाजपा उम्मीदवार के लिए कौन चुनाव प्रचार करेगा इस पर मंथन शुरू हो गया है। आनंदमय बर्मन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा में शामिल  के लिए कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह सुरक्षा विधियों को मानकर होम कोरेंटाइन हो गए है।

वोट सामने है जिस वजह से वे चुनाव प्रचार को फोन के माध्यम से आगे बढ़ा रहे है। इधर भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव करीब होने की वजह से आनंदमय बर्मन के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती,शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष जैसे दिग्गज भाजपा नेता चुनाव प्रचार कर सकते हैं। वहीं, आनंदमय बर्मन ने आज बताया है कि सोमवार को फिर से अपना कोरोना टेस्ट करवायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.