नक्सलबाड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों ने कमर कस लिया है। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
आज भाजपा जिला कमिटी व नक्सलबाड़ी मंडल की ओर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान जिला कमिटी सचिव दिलीप बारोई, नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष मंगलू राय, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष शत्रुघन सहनी, मंडल महासचिव टीकाराम दहाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए जिला सचिव दिलीप बारोई ने बताया आज से नक्सलबाड़ी मंडल क्षेत्रों में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मंडल के सभी 57 बूथों के प्रमुखों को सम्मानित किया जा रहा है । साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया जा रहा है।