सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। जैसे-जैसे सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। विभिन्न वार्डों के प्रत्याशी द्वारा प्रशासन के समक्ष विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। इस बार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर विपक्ष पार्टी के प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगा।
आज भाजपा ने सिलीगुड़ी थाने में तृणमूल के खिलाफ मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। आज सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष, फांसीदेवा के विधायक दुर्गा मुर्मू की मौजूदगी में 12 नंबर वार्ड के प्रत्याशी नांटू पाल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
नांटू पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी साजिश कर चुनाव प्रचार में बाधा डाल रही है। इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा विभिन्न सभाओं को रद्द करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की कि चुनाव के दिन वार्ड में अशांति हो सकती है। इस लिये उन्होंने प्रशासन से शांतिपूर्ण मतदान कराने की अपील की है।
वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक शंकर घोष ने कहा तृणमूल कांग्रेस चुनाव से पहले आतंक का माहौल बनाकर चुनाव जीतना चाहती है। इसी वजह से सिलीगुड़ी की शांतिपूर्ण परंपरा को कायम रखने के लिए शांतिपूर्ण मतदान का मुद्दा प्रशासन के समक्ष उठाया गया है।
दूसरी ओर, मंत्री अरूप विश्वास और गौतम देव ने कहा कि तृणमूल सीपीएम और भाजपा को जिताने की जिम्मेदारी नहीं लेगी। उनकी पार्टी ने किसी भी वार्ड में बाधा नहीं डाली है। वे 47 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतार पाए हैं।