सिलीगुड़ी, 13जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के मतदान में अब ज्यादा दिन बच्चे नहीं हैं।सभी पार्टियां महाकमा परिषद,पंचायत और ब्लॉक लेवल के चुनाव में जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है। सभी पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा पेश कर रही है। आज भाजपा ने महकमा परिषद चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र मल्लागुड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में जारी किया।
आज एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से सांसद राजू बिष्ट और विधायक आनंदमय बर्मन की उपस्थिति में भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया गया। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि महकमा परिषद चुनाव में अगर भाजपा की बोर्ड बनती है,तो सबसे पहला काम महकमा परिषद बोर्ड में साफ-सुथड़ा और पारदर्शिता लाई जाएगी। महकमा से लेकर ब्लॉक लेवल तक केंद्र सरकार के डिजिटलाइजेशन को पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार की ग्रामीण इलाकों की महत्वपूर्ण परियोजनाएं का लाभ इस क्षेत्र के लोगो तक पहुंचाया जाएगा। वर्ष 2024 तक महकमा,पंचायत और ब्लॉक स्तर के सभी घर में केंद्र सरकार की परियोजना के तहत हर नल का जल पहुंच जाएगा।
चाय बागान क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। इसके अलावा जो पिछले लंबे समय से चाय बागान में मिनिमम वेज को लेकर समस्या चली आ रही है। उसका समाधान किया जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही नियम बना दिए हैं।
सांसद राजू बिष्ट ने आगे कहा कि बलासन से लेकर बंगाल सफारी तक 6 लेन का ब्रिज और 14 किलोमीटर का रास्ता निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। करीब एक हजार करोड़ रूपये इसका निर्माण होगा।निर्माण के लिए टेंडर परिक्रिया शुरू हो गया है। बहुत जल्द ही उसका काम शुरू हो जाएगा।
