सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इधर, शांतिपूर्वक मतदान के बीच मतदाताओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं, एक बार फिर नगर निगम के दो नंबर वार्ड के सिस्टर निवेदिता मार्गरेट स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा की तरफ से तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं को पकड़कर वोट दिलाने का आरोप लगा है। यह आरोप भाजपा उम्मीदवार बानी पाल ने लगाई है।
बानी पाल का आरोप है कि मतदान केंद्र में तृणमूल के कार्यकर्ताओं को अंदर जाते हुए देखा गया है। जो मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओं को प्रभावित कर रहे है। इसके अलावा भाजपा की तरफ से यह अभी आरोप लगाया गया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद कुछ वोटरों को वोट देने नहीं दिए जा रहे है। पुलिस मुख दर्शक बनी बैठी हुए है।
दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भाजपा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया गया है। तृणमूल कांग्रेस के तरफ से बताया गया है कि सीपीएम और भाजपा बाहर से लोगों को लाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।