सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा व समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज मल्लागुड़ी स्थित भजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे। रक्तदान शिविर में पहुंचे मंत्री को युवा मोर्चा की तरफ से विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
वहीं, इस दौरान रिजिजू ने सेवा व समर्पण कार्यक्रम का बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के लिए युवा मोर्चा की तारीफ किया। इधर कार्यक्रम में कुछ समय बिताने के बाद वे बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये।