भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खोरीबाड़ी में किया जनसभा को संबोधित

खोड़ीबाड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्गा मुर्मू के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खोरीबाड़ी हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता इस बार परिवर्तन का मन बना ली है। जिस वजह से भाजपा ने घोषणापत्र में किए गए सभी वादे को पूरा करने के काम शुरू कर दिया है।


उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं बंगाल में लागू न कर बंगाल सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्मृति ईरानी ने बंगाल की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार सत्ता में आएगी तब बंगाल में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण सहित विभिन्न सुविधाएं देगी। वहीं, उन्होंने कहा भाजपा की सरकार बनने के बाद राजवंशी टूरिस्ट सर्किट बनेगा, बालिया योजना शुरू किया जाएगा, घर लक्ष्मी योजना शुरू होगी, लड़कीयो की शिक्षा मुफ्त, चाय बगान के श्रमिक की दैनिक न्यूनतम आय 350 रूपये किये जायेंगे, चाय बगान के श्रमिकों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा, उत्तर बंगाल में एम्स अस्पताल बनाये जायेंगे।

स्मृति ईरानी ने कहा कि इन तमाम सुविधाओं का वास्तिविक करने के लिए बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है। इस अवसर पर प्रत्याशी दुर्गा मुर्मू, किसान मोर्चा राज्य महासचिव अरुण मंडल, भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव मनोरंजन मंडल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कंचन देवनाथ, नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश देवनाथ, कल्याण कुमार प्रसाद, भोला नाथ सिद्धा, अनिल राय, तरुण सिंह, तापस मांझी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *