सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। इन दिनों शहर में भंयकर गर्मी का प्रकोप हैं। शहर के लोग सूरज के कहर से बेहाल हैं। तेज गर्मी के चलते सिलीगुड़ी के लोगों का घरों से निकाला मुहाल हो गया हैं। इसलिए अब वे इस भीषण गर्मी से राहत पाने के शिवखोला पहुंच रहे है।
जी हां सिलीगुड़ी से करीब 20 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच शिवखोला नाम का जगह है, जहां पर झरना और नदी दोनो ही है। लोग इस जगह को पहले नहीं जानते थे। शिवखोला जाने के लिए सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ से सुकना व रंगटॉग होते हुए जाना पड़ता है। रास्ता भी काफी घुमावदार है।जिससे लोग बाइक से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करते है।
शिवखोला की विशेषता यह है कि यहां प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलती है। चारों ओर हरियाली और पहाड़ो को चीरते हुए झरना का ठंडा पानी निकलता है। इसलिए गर्मी में लोग देश-विदेश की बजाय शिवखोला पहुंच रहे है। यहां पर लोग ठंडे पानी में समय काट रहे है। यहां लोगों को शांति और राहत दोनों मिलती है।यहां सबसे ज्यादा भीड़ रविवार को होती है।