सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीख की घोषणा की है।दार्जिलिंग, कालिम्पोंग व जलपाईगुड़ी में मतदान 17 अप्रैल को होगा। वहीं, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार के नारे पहले ही तय कर लिए हैं।इस मामले में भाजपा भी पीछे नहीं है।
2021के चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनार बांग्ला बनाने के लिये जो वादा किया है। इसे पूरा करने के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार के लिये प्रत्येक विधानसभा में डिजिटल वाहनें आ रहे हैं।
आज एक पत्रकार सम्मेलन कर भाजपा के प्रदेश महासचिव रथिन बोस ने ऐसे ही बात कही। इस डिजिटल वाहन में सोनार बांग्ला बनाने के विभिन्न मुद्दों का उल्लेख होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही कोलकाता में उक्त डिजिटल वाहन का उद्घाटन कर चुके हैं।जल्द ही हर विधानसभा में डिजिटल वाहन आने वाले हैं।