सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। भाजपा के दो विधायक शंकर घोष और शिखा चटर्जी आज सिलीगुड़ी के ज्योति नगर इलाके में मृतक छात्र के परिवार वालों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल के मेधावी छात्र सोमनाथ साहा ने आत्महत्या कर ली थी।
घटना के बाद आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी मृतक छात्र के परिवार से मुलाकात कर परिजनों से बातचीत की और संवेदना व्यक्त की। वहीं, इलाके में अभी भी मातम छाया हुआ है। इधर, बेटे की मौत के बाद सोमनाथ की मां खुद कर संभाल नहीं पा रही है और फूट-फूटकर बेटे के लिये रो रही है।
दोनों विधायकों को देख मृतक छात्र के परिजन सवाल करने लगे कि स्कूल क्यों नहीं खोल रहे है? अगर आज स्कूल खुला होता तो मेरे बेटे सोमनाथ को तनाव नहीं होता और वह आत्महत्या का रास्ता नहीं चुनता।
विधायक शंकर घोष ने भी स्कूल खोलने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार को कोविड काल में छात्रों को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से कुछ पहल करनी चाहिए।