सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार शंकर घोष कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव प्रचार करने के लिए निवर्तमान मंत्री गौतम देव के इलाके में चुनाव प्रचार करते नजर आये। आज सुबह शंकर घोष बागराकोट इलाके में चुनाव प्रचार करने गए थे।
इसके बाद वहां से वह हाथीमोड़ में गये। बाद में वहां से वह काॅलेजपाड़ा हाकिमपाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र वितरित किए।17 नंबर वार्ड में निवर्तमान पर्यटन मंत्री और डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा से तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव के और का घर है।
शंकर घोष ने कार्यकर्ताओं के साथ गौतम देव के घर के सामने रैली निकाली। गौतम देव उस समय घर पर नहीं थे। वह पहले ही एक चुनाव प्रचार में निकल गये थे। प्रचार के दौरान शंकर घोष से पत्रकारों ने पूछा कि यह मंत्री का वार्ड है जो मंत्री का गढ़ माना जाता है, इस पर शंकर घोष ने कहा कि अब किसी का कोई गढ़ नहीं रहेगा। शंकर घोष ने कहा कि लोग भाजपा को वोट देने का फैसला कर लिया है।