पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग एक्शन में नजर आ रहा है और विवादित बयानबाजी को लेकर भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर चुनाव प्रचार करने से 48 घंटों का प्रतिबंध लगाया है।
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा है कि सीआईएसएफ को चार नहीं बल्बि आठ लोगों को गोली मारनी चाहिए थी।
इस टिप्पणी के सामने आते ही आयोग ने यह फैसला किया।ज्ञात हो कि सोमवार को आयोग ने ममता बनर्जी को पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगाया था। इसी के प्रतिवाद में आज कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी है।