फांसीदेवा,14 दिसंबर (नि.सं.)।भाजपा नेता दिलीप घोष फांसीदेवा के सीमावर्ती जलास निजामतारा अंचल के निर्मलजोत गांव में भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम में शामिल हुए।दिलीप घोष ने आम लोगों से बातचीत करने के साथ ही मोदी सरकार के विकास पर प्रकाश डाला।
साथ ही उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनी। बाद में वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति का जायजा लेने के लिए सीमावर्ती महानंदा बीओपी पर गये। वहां उन्होंने बीएसएफ जवानों से बातचीत की। इस सबंध में दिलीप घोष ने कहा कि मैंने सीमा पर स्थिति के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है।