सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.)। देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन काफी चिंतित है।आज भाजपा नेता शंकर घोष ने 23 नंबर वार्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मातृसदन का जायजा लेने पहुंचे।
उन्होंने वहां स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की। शंकर घोष ने कहा कि कोरोना को निपटने के लिए प्रशासन को कुछ निर्णय लेने चाहिए।उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों का अधिग्रहण, सेफ हाउस खोलना,ऑक्सीजन सहित जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना,मेडिकल कॉलेजों के स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का विकास, हेल्पलाइनों को मजबूत करना, होम आईसोलेशन में रह रहे लोग घर से बाहर न निकले इस ओर ध्यान दी जाये। जो लोग कोरोना टेस्ट करा रहे है उनके रिर्पोट आने में देर हो रही है।
इस लिये वे लेाग घर के बाहर घूम रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिये प्रशासनिक जो निर्णय लेना चाहिये उस निर्णय में देरी हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरूकता देने के अलावा,विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दलों और क्लबों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पहल करने का संदेश दिया।