सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा के 3 नंबर मंडल कमिटी की ओर से बोरो अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। भाजपा के 3 नंबर मंडल कमिटी के सदस्यों ने मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी भी दी है।
भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी के महासचिव राजू साहा ने कहा कि बारिश के मौसम में हल्की बारिश से सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाके जलमग्न हो जाते है। इसके अलावा 2 नंबर बोरो अंतर्गत 10,11,12 और 13 नंबर वार्डों में इधर-उधर कचरा बिखरा पड़ा है।
स्टेडियम के सामने का इलाका एक छोटा डंपिंग ग्राउंड तब्दील हो गया है। साथ ही और कई समस्याएं भी हैं। जिन्हें जल्द से जल्द समाधान करने की जरूरत है। अन्यथा बृहद आंदोलन किया जायेगा।