भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता मंडल खां ने थामा तृणमूल का दामन

सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं.)। भाजपा योग्य लोगों को जगह व सम्मान नहीं देती है। ऐसे ही आरोप लगाते हुए भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता मंडल खां ने भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है।


आज तृणमूल के राज्य नेतृत्व की मौजूदगी में कोलकाता में भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी सुजाता मंडल खां तृणमूल में शामिल हुई। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि ‘सड़े हुए आलुओं’ को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद के लालच देकर भाजपा में शामिल किया जा रहा है। भाजपा में 6 मुख्यमंत्री और 13 उपमुख्यमंत्री बनने के लाइन में खड़े है।लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा का कौन सा चेहरा इस पद का हकदार बनेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कौन कह सकता है कि सौमित्र खान मेरे फैसले में शामिल नहीं होंगे? तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपनी योग्यता व नारी के रूप में सुरक्षा पाने के लिये इस पार्टी में शामिल हुई हूं।शुभेंदु अधिकारी हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं।इसके बाद से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल देखी जा रही है। वहीं, भाजपा सांसद की पत्नी तृणमूल में शामिल होने के बाद राजनीतिक आलोचना और भी तेज हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *