सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों को आज जिला कार्यालय में संबर्द्धना दी गयी। आज भाजपा जिला कार्यालय में सिलीगुड़ी के उम्मीदवार शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के उम्मीदवार आनंदमय बर्मन और फांसीदेवा के उम्मीदवार दुर्गा मुर्मू को संबर्द्धना दी गयी।
इस दौरान भाजपा के राज्य नेता सायंतन बसु समेत सिलीगुड़ी सांगठनिक जिले के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।