सिलीगुड़ी, 26 मार्च (नि.सं.)।विधानसभा चुनाव नजदीक नजदीक आ रहे हैं। वहीं, सिलीगुड़ी में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र एसडीओ को जमा किया।सभी पार्टियों के उम्मीदवार जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।
लेकिन सिलीगुड़ी में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो इससे पहले शायद ही किसी ने कभी देखा हो, यहां भाजपा के उम्मीदवार ने कांग्रेस के उम्मीदवार के पैर छूए और जीत का आशीर्वाद मांगा। माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आनंदमय बर्मन और संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस प्रत्याशी शंकर मालाकार एक दूसरे को चुनाव में शिकस्त देने के लिए नामांकन कर रहे थे।
हालांकि, जब दोनों का आमना सामना हुआ तो भाजपा प्रत्याशी आनंदमय बर्मन ने शंकर मालाकार के पांव छुए और जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ नामांकन के अंतिम दिन सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा विधानसभा के केंद्र के सभी प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है।
इस दौरान माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आनंदमय बर्मन ने कहा कि राजनीतिक में नीति और आदर्श की लड़ाई होती है, व्यक्तिगत लड़ाई नहीं होती है। वे मेरे पिता के उम्र के है। उन्होंने कहा कि भाजपा शिष्टाचार का पालन करती है यही कारण है कि उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया।