राजगंज,11 दिसंबर(नि.सं.)। राजगंज के मिलनपल्ली इलाके में दो शहीदों की याद में भाजपा ने शहीद दिवस मनाया है। मिलनपल्ली पुलिस चौकी के पास शहीद बेदी में दो शहीदों की याद में हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है।
संगठन के सूत्रों के अनुसार 1998 में एक तरफ सीपीएम और दूसरी तरफ भाजपा और तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन था। उसी साल 11 दिसंबर को एक राजनीतिक झड़प में माणिक मंडल और पद्मलाल सरकार की मौत हो गई थी। तब से लेकर अब तक भाजपा और तृणमूल कांग्रेस शहीदों की याद में शहीद दिवस मना रही है। आज सुबह भाजपा ने शहीद दिवस मनाया। इस दौरान शहीद वेदी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी, धूपगुड़ी के पूर्व विधायक मालती राय, भाजपा के राजगंज ब्लॉक संयोजक निताई मंडल, जिला कमिटी के सदस्य देबाशीष दे, नकुल दास और तपन राय समेत ब्लॉक के अन्य नेता उपस्थित थे। इसके अलावा माणिक मंडल की पत्नी देवीबाला मंडल और पद्मलाल की पत्नी आरती सरकार भी उपस्थित थी।