सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने अवैध पार्किंग के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। आज एक बार फिर सेवक रोड इलाके में अवैध वाहन पार्किंग के खिलाफ भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने अभियान चलाया। जहां, अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले लोगों को जागरूक एवं सचेत किया गया।
इस विषय में भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने बताया कि अभियान के दौरान किसी भी वाहन को जब्त नहीं किया गया और न ही जुर्माना लगाया गया। फिलहाल सभी को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन आगामी दिनों में यदि फिर भी लोग नियमों की अवहेलना करते है। तो उनके खिलाफ करवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शहर में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे है।
टोटो का विभिन्न रूट तय कर दिया गया है। पार्किंग जोन भी चिह्नित की गई है। बावजूद लोग अवैध रूप से सड़कों पर वाहन पार्क कर रहे है। जिसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो रही। वहीं, लोगों को जागरूक करने एवं जाम की समस्या को दूर करने के लिये भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड मैदान में उतर चुकी है।