सिलीगुड़ी, 4 नवंबर (नि.सं.)। लंबे समय से सिलीगड़ी संलग्न गोरामोड़ नावापाड़ा से कैनाल रोड तक करीब तीन किलोमीटर सड़क की हालत जर्जर है। जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस सड़क से प्रतिदिन हजारों मालवाहक वाहन आवाजाही करते है। इस सड़क का निर्माण एसजेडीए ने छह साल पहले किया था,लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक तरफ बारिश के मौसम से सड़क पर पानी जमा हो जाता है तो दूसरी तरफ सड़कों के धूल से निवासी तंग आ चुके हैं।
कई बार एसजेडीए कार्यालय में सड़कों की मरम्मत की मांग की है। हालांकि,प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। आखिरकार बाध्य होकर आज उन्हें सड़क जाम में शामिल होना पड़ा।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर अवरोधकारियों ने पथावरोध हटाया। वहीं, स्थानीय निवासियों ने कुछ दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं करने पर बृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।