सिलीगुड़ी,10 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना में आज उत्सर्ग योजना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्देश पर हर थाने में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी को लेकर आज भक्ति नगर थाना में रक्तदान शिविर किया गया। वहीं, इसके अलावा आम लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक भी किया गया।
जिसके तहत सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कुछ लोगों को हेलमेट भी पहनाया। इस दौरान डीसीपी जय टूडू ने कहा कि हर सप्ताह शनिवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में आज भक्ति नगर थाने में रक्तदान शिविर और ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।