सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने हैदरपाड़ा में फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ आज अभियान चलाते हुए फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यवसायी एवं अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले लोगों को सचेत कर चेतावनी दी। इस विषय में भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड ने बताया कि अभियान के दौरान व्यवसायी को फुटपाथ छोड़कर व्यवसाय करने के लिए कहा गया है। फिलहाल सभी को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन आगामी दिनों में यदि फिर से नियमों की अवहेलना होती है। तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। जिससे ट्रैफिक की समस्या कम जो सके। भक्ति नगर ट्रैफिक गॉर्ड ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
