सिलीगुड़ी,27 मार्च (नि.सं.)। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने हाल ही में हुई तीन अलग-अलग चोरियों के मामलों को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी किए गए सभी सामान बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपांकर रॉय उर्फ गुष्टि, संदीप दियाली और संजू दास शामिल हैं, जो अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त थे। पहली घटना आकाशवाणी इलाके की है, जहां एक दफ्तर में चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद दीपांकर रॉय उर्फ गुष्टि को गिरफ्तार किया। दूसरी घटना सेवक रोड इलाके के एक मंदिर में हुई चोरी से जुड़ी है, जहां पुलिस ने संदीप दियाली को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
तीसरी घटना हिमालय कन्या अबासन इलाके में हुई थी, जहां संजू दास ने चोरी को अंजाम दिया था। भक्तिनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों मामलों की जांच की और सभी चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।