सिलीगुड़ी, 02 सितंबर (नि.सं.)। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने गत 29 तारीख की देर रात को ईस्टर्न बाइपास के पास से नितेश शाह को तीन आग्नेयास्त्र और छह राउंड जिंदा कारतूस से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी को इसके अगले दिन 30 तारीख को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर 8 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है।
वहीं , पुलिस रिमांड पर पूछताछ करने के दौरान सामने आया है कि आरोपी नितेश बिहार के खगरिया जिला का रहने वाला है। वह हाल ही में सिलीगुड़ी में रहना शुरू किया था। लेकिन बिहार में उसके कई अपराधी गैंग के साथ संपर्क है। जो हथियार पुलिस ने बरामद की है। वह भी बिहार से लाया गया था। इसकी जानकारी भक्ति नगर थाना में एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी शुवेन्द्र कुमार ने साझा की है।
एसीपी शुवेन्द्र कुमार ने बताया कि भक्तिनगर थाना के आईसी अमरेश सिंह और उनकी सफेद पोशाक टीम ने तीन आग्नेयास्त्र और छह जिंदा कारतूस के साथ एक बिहार नंबर की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे सामने आये है। आरोपी का बिहार से तार जुड़े मिले है। इसलिए पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है। इस मामले में जांच के लिए भक्तिनगर थाना की पुलिस बिहार पुलिस से संपर्क कर मामले की पर्दाफाश करने के लिए बिहार भी जा सकती है।